Posts

Showing posts from December, 2018

Stachu of Unity

Image
परिचय 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी लम्बाई 182 मी (597 फीट) है, जबकि आधार सहित इसकी लम्बाई 240मी (790 फीट) है इससे पहले चीन में स्थित 152 मी ऊंची प्रतिमा 'सप्रिंग टैम्पल बुद्ध प्रतिमा' को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का खिताब प्राप्त था। रिकॉर्ड 33 माह में बं कर तैयार हुई यह प्रतिमा 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को झेल सकती है तथा 6.5 तीव्रता के भूकम्प को झेल सकती है। गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के निकट साधू बेट नामक स्थान पर बनाई गई इस प्रतिमा के प्रमुख वास्तुकार ' राम वनजी सूतार' है। इसके निर्माण में इस्पात सांचे, प्रबलित कंक्रीट और कांस्य के लेपन का प्रयोग किया गया है। प्रारम्भ में इस परियोजना की लागत भारत सरकार द्वारा लगभग ₹3001 करोड़ रखी गई थी। बाद में लार्सन एंड टुब्रो ने सबसे कम ₹2989 करोड़ की बोली लगाई जिसमें आकृति, निर्माण तथा रख रखाव सामिल था। इस स्मारक को पूरा करने के लिए 4076 मजदूरों ने दो शिफ्ट में कार्य किया।